Call for PapersTopics of interest for submission include :
In addition to the main theme, namely Syntactic, semantic and pragmatic aspects of the complex verbal predicate in Hindi, contributions on any topics in Hindi syntax, semantics, phonology and sociolinguistics etc. will also be considered. The topics in sociolinguistics will include language planning and the three language formula, position of Hindi in India, relationship between Hindi and English and other Indian languages, Hindi and bilingualism, diglossia in Hindi, etc.
The general theme of this session, namely Current trends in modern Hindi literature, shall include topics such as Hindi literature and religion, Hindi literature and society, the relation between Hindi literature and other Indian literatures and Hindi literature and the western literatures. However, our aim is to bring together Hindi scholars from India and abroad to discuss not only the dominant aesthetic forms which constitute Hindi modernism and post modernism but also aesthetics of Dalit literature as well as folk aesthetic forms which can be seen in anchlik Hindi writers like Phanishvar Nath Renu.
Topics of discussion will include Hindi teaching in the digitized world, Hindi and internet, digital technology and Hindi teaching materials, new Hindi teaching methods, online Hindi teaching resources, online Hindi dictionaries, Hindi corpora, Hindi learner’s dictionaries, etc.
We accept submissions in English, French and Hindi, but do require that all submissions have an English version of the abstract. The principal reason for including an English abstract is to allow effective search and keyword extraction over all submissions. A number of grants, covering full conference registration, transportation and accommodation (maximum of 3 nights), will be provided to young scholars (PhD Students and postdoctoral researchers) whose papers will be peer reviewed and selected for presentation and publication. Partial financial support may be provided to some authors whose papers will be selected for presentation and publication.
THE SUBMISSION PROCEDUREPlease send your abstract to: hindi.paris@gmail.com
An electronic file containing all papers will be distributed on USB drives. Guidelines for preparing first draft of paper For submissions in Hindi linguistics, examples should be glossed following "Leipzig glossing rules"
हिन्दी भाषाविज्ञान के इस सत्र का मूल विषय ‘हिन्दी के संश्लिष्ट क्रियापद के वाक्यीय, अर्थीय तथा व्यवहारात्मक पक्षों की चर्चा’ होगा। लेकिन इसके अलावा हिन्दी भाषा की वाक्यरचना, हिन्दी अर्थविज्ञान, हिन्दी स्वनविज्ञान, हिन्दी का समाजभाषाविज्ञान आदि विषयों पर लिखे गए शोध-पत्र भी स्वीकार किए जाएँगे। समाजभाषाविज्ञान के विषयों में भाषा-नियोजन और हिन्दी, त्रिभाषा सूत्र और हिन्दी, हिन्दी की भारत में स्थिति, हिन्दी का अंग्रेज़ी और दूसरी भारतीय भाषाओं से संबंध, भारत में द्विभाषिकता और हिन्दी, हिन्दी में डायग्लोसिया की स्थिति को लेकर लिखे गए शोध-पत्रों पर भी विचार किया जाएगा।
इस सत्र में हिन्दी-साहित्य और धर्म, हिन्दी-साहित्य और समाज तथा हिन्दी-साहित्य तथा पश्चिमी साहित्य के बीच संबंधों को ध्यान में रखकर आधुनिक हिन्दी-साहित्य की अधुनातन प्रवृत्तियों की विवेचना को लेकर लिखे गए शोध-पत्र स्वीकार किए जाएँगे। इसके अलावा इस सत्र का उद्देश्य हिन्दी-साहित्य में आधुनिकतावाद तथा उत्तर आधुनिकतावाद के सौन्दर्यशास्त्र की ही नहीं बल्कि दलित साहित्य तथा आंचलिक साहित्य के सौन्दर्यशास्त्र की विवेचना करना भी होगा।
इस सत्र में अंकीकृत (digitized) विश्व में हिन्दी भाषाशिक्षण, इंटरनेट और हिन्दी, अंकीकृत हिन्दी भाषाशिक्षण सामग्री, ऑनलाइन हिन्दी शिक्षण सामग्री, ऑनलाइन हिन्दी शब्दकोश, हिन्दी कॉरपोरा, हिन्दी शिक्षार्थी कोश आदि विषयों पर शोध-पत्र स्वीकार किए जाएँगे। हमारी पूरी कोशिश होगी कि गोष्ठी के लिए जाँच के बाद प्रकाशन हेतु चुने गए शोध-पत्रों को संगोष्ठी में प्रस्तुत करने के लिए लेखकों को आर्थिक मदद मिले। हमें यह कहते हुए अत्यन्त हर्ष हो रहा है कि भारत के विदेश मंत्रालय तथा पेरिस स्थित राष्ट्रीय प्राच्य भाषा और सभ्यता संस्थान तथा ईरान तथा भारत विद्या शोध-संस्था से मिले अनुदानों के तहत प्रकाशन हेतु सभी स्वीकृत शोध-पत्रों को संगोष्ठी में प्रस्तुत करने का आंशिक या पूरा व्यय हम वहन कर सकेंगे। आर्थिक मदद प्राप्त करने के लिए प्रकाशनीय शोध-पत्र अंतिम तिथि से पूर्व भेजना ज़रूरी होगा।
Abstract submission deadline: February 29, 2016 Full paper submission deadline: March 31, 2016
|